विवेक डोभाल मानहानि केस : जयराम रमेश, कारवां पत्रिका के संपादक और रिपोर्टर बतौर आरोपी समन किए गए

एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने तीनों को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा है. इससे पहले कोर्ट ने इसी मामले में 22 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
विवेक डोभाल मानहानि केस : जयराम रमेश, कारवां पत्रिका के संपादक और रिपोर्टर बतौर आरोपी समन किए गए

विवेक डोभाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल द्वारा दायर मानहानि मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, 'द कारवां' पत्रिका के संपादक और 'द डी-कंपनीज' नामक लेख के रिपोर्टर को बतौर आरोपी समन जारी किया है. एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने तीनों को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा है. इससे पहले कोर्ट ने इसी मामले में 22 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

विवेक डोभाल के वकील डी.पी. सिंह ने कोर्ट को बताया था कि 16 जनवरी को प्रकाशित लेख का शीर्षक अपने आप में 'निंदनीय' था और इसने विवेक डोभाल व उनके परिवार के प्रति पाठकों के मन में गलत धारणा पैदा किया.

ऑनलाइन पत्रिका ने कहा था कि 'विवेक डोभाल केमन आइलैंड्स में एक हेज फंड चलाते हैं, जो एक स्थापित टैक्स हैवेन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2016 में 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के महज 13 दिन बाद ही इसे पंजीकृत किया गया था.'

विवेक डोभाल ने शिकायतकर्ता गवाह के रूप में गवाही देते हुए अदालत को पहले बताया था कि 'डी कंपनी' भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के लिए गढ़ा गया शब्द है, जबकि सिंह ने कहा कि हेज फंड रातोंरात या कुछ दिनों में स्थापित नहीं किया जा सकता है.

और पढ़ें : दिल्‍ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, आम आदमी पार्टी ने 7 में से 6 पर उतारे प्रत्‍याशी

वकील ने यह भी कहा था कि जयराम रमेश ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में इस लेख का हवाला दिया और विवेक डोभाल के खिलाफ मानहानिकारक आरोप लगाए थे अदालत से कहा गया कि आरोपों से विवेक डोभाल की प्रतिष्ठा और करियर को 'अपूरणीय क्षति' हुई है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Jairam Ramesh जयराम रमेश ajit doval मानहानि vivek doval Caravan magazine Vivek Doval defamation case Caravan editor defamation cases कारवां
Advertisment
Advertisment
Advertisment