देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के मामलों में दो गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. इससे पहले के 928 के मुकाबले 1,934 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये हैं कि कोई ताजा मौत नहीं हुई. इस बीच दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी दर 8.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या भी थोड़ी बढ़कर 5,755 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,233 मरीजों के ठीक होने के साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 18,95,397 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,564 हो गई है. कोविड के नए मामलों के साथ मामलों की कुल संख्या 19,27,394 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,242 है.
महाराष्ट्र में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में नए केसों की संख्या 5218 पर पहुंच गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में मात्र 1 मरीज की मौत हुई है. जानकार मानते हैं कि ओमिक्रॉन के सभी वेरिएंट की वजह से मामले जरूर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं. इसी वजह से अस्पतालों भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है.
देशभर में 24 घंटे में 38 लोगों की गई जान
गौरतलब है कि इस वक्त दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा केरल और यूपी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सभी राज्यों में संक्रमण दर का भी बढ़ना चिंता में डाल गया है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है. फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं. कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाए गए. देश में अब तक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
HIGHLIGHTS
- पॉजिटिविटी दर बढ़कर हुई 8.10 प्रतिशत
- एक दिन पहले दर्ज हुए थे 928 नए मामले
- महाराष्ट्र में भी कोरोना 5218 नए केस मिले
Source : News Nation Bureau