आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में भारत सरकार ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) पर 10 दिन तक चलने वाले महोत्सव का आयोजन कर रही है. ये महोत्सव आज से शुरू हो गया है. इसका नाम 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' रखा गया है. इस महोत्सव में हिस्सा लेकर हम अपने देश के शानदार अतीत से रूबरू हो पाएंगे. इस महोत्सव का मुख्य विषय 'Heritage of India' है. ये उत्सव 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन
लाल किले पर आयोजित 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी(Union Minister Smriti Zubin Irani) करेंगी. लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता के तहत 'मातृभूमि' -प्रोजेक्शन मैपिंग शो, यात्रा - 360° तल्लीन कर देने वाला एक अनूठा अनुभव होगा. महोत्सव में सांस्कृतिक परेड, खाओ गल्ली, रंग मंच में लाइव प्रदर्शन, भारत के नृत्य, अनोखे वस्त्र, खेल मंच और खेल गांव तथा योग सहित लोगों को प्रफुल्लित करने वाले कई आयोजन होंगे.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल विस्टा में चल सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, 44 फीसद काम पूरा
देश की विरासत को जानने का अनुभव
यह घोषणा करते हुए संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव उमा नंदूरी ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी. इस मौके पर डालमिया ग्रुप के सीईओ आनंद भारद्वाज, पर्यटन मंत्रालय में अपर महानिदेशक रूपिंदर बराड़; भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय में निदेशक अजय यादव भी उपस्थित थे. नंदूरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत भाग्य विधाता का आयोजन कर रहा है. लाल किला उत्सव देश की विरासत का उत्सव मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. वहीं, भारत भाग्य विधाता के तहत भारत के हर हिस्से की संस्कृति को दिखाया जाएगा.
लाल किले को लौटाया जा रहा पुराना गौरव
पर्यटन मंत्रालय की अपर महानिदेशक रूपिंदर बराड़ के मुताबिक केंद्र सरकार की एक विरासत अपनाओ पहल के माध्यम से लाल किले को उसके पुराने गौरव में पुनर्जीवित किया गया है. भारत भाग्य विधाता सभी की भारत की विविधता की सराहना करने में मददगार साबित होगा. दुनिया भर में पर्यटन के पुनर्जीवित होने के साथ यह एक महत्वपूर्ण घटना होने जा रही है और पर्यटकों को भारत में आकर्षित सकारात्मक संकेत भेजती है. ये आयोजन भारतीय विरासत को दुनियाभर में पहचान दिलाएगा.
HIGHLIGHTS
- आजादी का अमृत महोत्सव
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन
- 10 दिन तक चलेगा महोत्सव