देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में गातार हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच सर गंगाराम अस्पता के खिलाफ FIR की खबर है.
यह भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए UP में चल रहा सेवा सत्याग्रह, प्रदेश में लगेंगे 10 लाख पोस्टर
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार ने महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन के चते सर गंगाराम अस्पताल पर FIR दर्ज कराई है. गंगाराम अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन के चलते FIR दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें- धोनी अपने भविष्य का फैसला खुद करें, जानिये किसने कही ये बात
IPC की धारा 188 के तहत गंगाराम अस्पताल पर FIR दर्ज की गई है. FIR में कहा गया है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना और केवल पीसीआर एप के माध्यम से सैंपल एकत्र करना अनिवार्य था. सर गंगाराम हॉस्पिटल ने आरटी पीसीआर का उपयोग नहीं किया.