दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट ​की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट ( Delhi-Dubai SpiceJet flight ) में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची (पाकिस्तान) में इमरजेंसी लैंडिंग ( emergency landing ) की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
SpiceJet flight

SpiceJet flight( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट ( Delhi-Dubai SpiceJet flight ) में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची (पाकिस्तान) में इमरजेंसी लैंडिंग ( emergency landing ) की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) की इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

आपको बता दें कि इससे पहले दो जुलाई को दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान ( SpiceJet aircraft  ) की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. जिसके बाद विमान  वापस दिल्ली हवाई अड्डे ( Delhi airport ) पर लौट आया. दरअसल, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ( SpiceJet Spokesperson ) ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं उठता हुआ नजर आया. एक केबिन क्रू की इस पर नजर गई और उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

spicejet spicejet-news latest-spicejet-news spicejet-flight spicejet-update spicejet-aircraft emergency-landing
Advertisment
Advertisment
Advertisment