महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली में एक महिला पत्रकार के साथ कथित छेड़छाड़ मामले में दिल्ली कैन्ट पुलिस स्टेशन के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

छेड़छाड़ की घटना पर विरोध कर रहे पत्रकार (फोटो: ANI)

Advertisment

दिल्ली में एक महिला पत्रकार के साथ कथित छेड़छाड़ मामले में दिल्ली कैन्ट पुलिस स्टेशन के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

23 मार्च को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान फोटो जर्नलिस्ट के साथ एसएचओ विद्याधर सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

एसएचओ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा सेक्शन 354(ए) (यौन उत्पीड़न) के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (पीआरओ) मधुर वर्मा ने सोमवार को बताया था कि अधिकारी के खिलाफ जांच के लिए निगरानी के आदेश दिए गए थे और रिपोर्ट को जमा किया गया।

हालांकि एसएचओ ने बताया कि वे उन्हें प्रदर्शनकारी समझकर उन्हें दूर हटाने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि एक वीडियो सामने आया था जिसमें पत्रकार बोलती दिख रही हैं कि 'मैं पत्रकार हूं मुझे छोड़ दीजिए।'

इसके बावजूद महिला पत्रकार का कैमरा छीन लिया गया था। छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद कुछ पत्रकारों ने मिलकर दिल्ली में पुलिस के खिलाफ अपना विरोध भी दर्ज कराया था।

पुलिस ने कहा है कि अधिकारी के खिलाफ सही व्यवहार न करने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।

और पढ़ें: पत्रकार की हत्या मामले में सीएम शिवराज ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

delhi delhi-police Journalist Photo Journalist JNU Protest journalist molestation FIR filed against SHO
Advertisment
Advertisment
Advertisment