Advertisment

जेटली के मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने लगाया केजरीवाल पर जुर्माना, जवाब में देरी पर हुई कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कार्रवाई वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि वाले मामले में की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जेटली के मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने लगाया केजरीवाल पर जुर्माना, जवाब में देरी पर हुई कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कार्रवाई वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि वाले मामले में की है।

कोर्ट ने केजरीवाल को याचिका पर जवाब दाखिल करने में देरी करने का दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया है। बता दें कि अरुण जेटली ने एक नई याचिका के तहत 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है, इस मामले में हाई कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब दाखिल करने को कहा था।

इससे पहले इसी साल अगस्त में कोर्ट के आदेश के खिलाफ लगी केजरीवाल की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दरअसल अरुण जेटली ने केजरीवाल पर डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है।

और पढ़ें: गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ ढहने से 3 की मौत, CM केजरीवाल ने बताया 'अपराध'

जेटली ने कोर्ट के सामने दलील पेश की थी कि डीडीसीए में अनियमितताओं का मुद्दा दिल्ली सेक्रेटेरिएट के सीनियर ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की वजह से उठाया था।

साल 2015 में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और अन्य शीर्ष नेताओं पर मानहानि का केस दायर किया था।

इसके बाद केजरीवाल ने जेटली पर आरोप लगाया था कि डीडीसीए के शीर्ष पद पर रहते हुए जेटली ने भ्रष्टाचार किया है। इस आरोप के बाद ही जेटली ने केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस लगाया है।

और पढ़ें: मुश्किल में AAP, चुनाव आयोग ने 21 विधायकों पर पार्टी की दलील को किया दरकिनार

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi delhi cm तेलंगाना HC defamation Arun Jaitley HC imposes fine on Arvind Kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment