नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) में सिख उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सिख उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने साथ कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि अब नेट की परीक्षा में सिख उम्मीदवार कड़ा और कृपाण ले जा सकेंगे लेकिन उनको सुरक्षा जांच के चलते रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले आने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले नेट की परीक्षा में सिख उम्मीदवारों को कृपाण और कड़ा लेकर जाने की अनुमति नहीं थी।
सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की पात्रता के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 8 जुलाई, 2018 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से नेट परीक्षा आयोजित करा रही है।
और पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी ने एक भ्रष्ट व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार बनाया
Source : News Nation Bureau