दिल्ली हाईकोर्ट ने EDMC को दिया आदेश, सफाईकर्मी समेत सभी कर्मचारियों के वेतन का करें भुगतान

कई महीनों से वेतन न मिलने का आरोप लगा कर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली हाईकोर्ट ने EDMC को दिया आदेश, सफाईकर्मी समेत सभी कर्मचारियों के वेतन का करें भुगतान
Advertisment

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को वेतन न देने के मामले में एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने सफाई कर्मियों समेत अपने सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन दे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार को कहा है कि इस नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही हाई कोर्ट ने सिविक एजेंसियों को आदेश दिया कि कल से सड़कों पर से कूड़ा साफ होने चाहिए।

इससे पहले कई महीनों से वेतन न मिलने का आरोप लगा कर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। जिसके बाद हर इलाकों में कचरा देखने को मिल रहा है।

हड़ताली कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी तनख्वाह रोक ली गई है और तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। इसके कर्मचारियों का कहना है कि कई बार किए गए वादे के बावजूद उन्हें न तो एरियल, वर्दी व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court Delhi government EDMC
Advertisment
Advertisment
Advertisment