दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने के लिए बृहस्पतिवार को अपना आधिकारिक मोबाइल ऐप शुरू किया. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने शाम में ‘जजेज लॉन्ज’ में इस ऐप की शुरुआत की. यह ऐप मुकदमे की स्थिति, डिस्प्ले बोर्ड, सुने जाने वाले मामलों की सूची मुहैया कराएगा. साथ में इस ऐप के जरिए उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद अहम अन्य लिंक्स तक भी पहुंचा जा सकता है.
कार्यक्रम में अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे. उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत वकील ई-निरीक्षण और ऑनलाइन प्रवेश पास के लिए भी आवेदन कर पाएंगे.
अतिथि उपयोगकर्ता के तौर कोई भी शख्स ऐप का इस्तेमाल कर सकता है. इसके जरिए वादी उच्च न्यायालय आने के वास्ते नया प्रवेश पास जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वकील और वादी ऐप का इस्तेमाल करके उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के डिस्प्ले बोर्ड भी देख पाएंगे. ऐप पर वे उच्च न्यायालय में सुने जाने वाले मामलों की सूची भी देख पाएंगे. वकील ‘एडवोकेट लॉगिन सेक्शन’ के तहत अपनी निजी केस डायरी भी रख सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो