Advertisment

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, भीख मांगना आपराधिक मामला नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक आदेश में भीख मांगने को आपराधिक मामला मानने से इंकार करते हुए इसके लिए दंड के कानूनों को निरस्त कर दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, भीख मांगना आपराधिक मामला नहीं

दिल्ली हाई कोर्ट

Advertisment

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक आदेश में भीख मांगने को आपराधिक मामला मानने से इंकार करते हुए इसके लिए दंड के कानूनों को निरस्त कर दिया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने बॉम्बे प्रिवेंशन ऑफ बेगिंग एक्ट के तहत भीख मांगने पर अभियोग चलाने के प्रावधानों को निरस्त कर दिया।

पीठ ने भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटा दिया और कहा कि कानून के प्रावधानों के तहत अभियोग चलाना असंवैधानिक है।

हालांकि अदालत ने भीख मांगने के लिए बाध्य करने वाले गिरोह पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार को वैकल्पिक कानून लाने का अधिकार प्रदान किया।

 और पढ़ें: भारत पेट्रोलियम के प्लांट में जबरदस्त विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, 45 लोग घायल

अदालत ने हर्ष मंदर और कर्णिका साहनी द्वारा दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। इन याचिकाओं में अदालत से राष्ट्रीय राजधानी में भिखारियों के लिए मानवीय और मौलिक अधिकार की मांग करते हुए भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की गुहार लगाई गई थी।

याचिकाओं में दिल्ली में सभी भिखारी-गृहों में उचित भोजन और चिकित्सा की सुविधा समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई थी।

Source : IANS

Delhi High Court Beggar bombay prevention of beggar act
Advertisment
Advertisment
Advertisment