कोरोना संकट के बीच तेज गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. लोग तपती गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. शनिवार को दिल्ली में साल का सबसे गर्म दिन माना जा रहा है जहां पारा 46 डिग्री पहुंच गया. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तापमान इसी के आसपास रहेगा.
यह भी पढ़ें: COVID-19 लॉकडाउन में 25 मई से घरेलू उड़ानों के लिए IGI में किए जा रहे खास इंतजाम
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के आयानगर इलाके में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सिय था वहीं अन्य इलाकों में पारा 44 से 46 डिग्री के आसपास था. 24 से 27 मई तक तापमान इसी के आसपास रहेगा इसके बाद 28 मई को तेज हवाएं चलेंगी और 29 औ 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार कोरोना से हुई मौतों की सच्चाई छिपा रही, आंकड़ों पर बीजेपी का बड़ा हमला
वहीं मौसम पूर्वानुमान स्काईमेट वेदर अपाध्यक्ष महेश पलवात ने बताया कि 27 मई तक देश में शुष्क और गर्म हवाएं चलेंगी. इसके अलावा जून में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. बात करें अन्य राज्यों की तो हरियाणा दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में भी गर्मी का असर बढ़ सकता है. वहीं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहेगा