दिल्ली में पानी का संकट इन दिनों सुर्खियों में है. देश की राजधानी में जल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कई इलाकों को ड्राईजोन घोषित कर दिया गया है. लोग यहां पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं. पानी के लिए सुबह 3 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती है, लेकिन सैकड़ों लोग बिना पानी लिए घर लौट जाते हैं. दिल्ली में कई जगहों पर पानी को लेकर विवाद भी देखने को मिला है. इधर जलसंकट को लेकर राजनीति भी तेज हो चली है. भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हरियाणा से पानी नहीं भेजने का आरोप लगाया है. आप के नेता लगातार हरियाण सरकार से पानी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा से दिल्ली को अभी तक पानी नहीं मिला है. इधर दिल्ली पुलिस पाइपलाइन की लगातार निगरानी कर रही है. एनडीएमसी ने इस सब के बीच लुटियंस जोन इलाके में भी पानी की कमी को लेकर अलर्ट जारी किया है. अब दिल्ली के वीआईपी इलाके में भी पानी की किल्लत हो सकती है.
सिर्फ एक टाइम मिलेगी पानी की सप्लाई
लुटियंस दिल्ली में पानी की कमी का कारण बताते हुए एनडीएमसी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशयों को दिल्ली जल बोर्ड से कम पानी मिल रहा है. इस वजह से ही लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. अधिकारियों ने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की सप्लाई पूरी नहीं होने के कारण तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट में स्थित भूमिगत जलाश्यों में पानी की आपूर्ति में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसका कारण वजीराबाद वॉटर में कम उत्पादन क्षमता है. वजीराबाद वॉटर प्लांट में कच्चे पानी की उपलब्धता की कमी है, जिस वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है. इसका मतलब है कि क्षेत्र में अब सिर्फ एक समय ही पानी सप्लाई की जाएगी.
ये हैं प्रभावित क्षेत्र-
बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कोपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंबा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन
पानी के टैंकरों के लिए एनडीएमसी कंट्रोल रूप ने टोल फ्री नंबर जारी किया है…
- 011-2336 0683
- 011-2374 3642
एनडीएमसी की अपील- अधिक से अधिक बचाएं पानी
एनडीएमसी लगातार लोगों से पानी बचाने की अपील कर रहा है. एनडीएमसी का कहना है कि सीमित आपूर्ति के कारण पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अगर कहीं लीकेज हैै तो उसे तुरंत ठीक कराएं, जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके. कार धोने सहित अन्य गैर-आवश्यक उद्देश्यों के लिए पीने के पानी का उपयोग करने से बचें. सभी लोग सुनिश्चित करें कि जल स्रोत प्रदूषण मुक्त हों.
दिल्ली के बैराजों पर गिर रहा पानी का स्तर
बता दें, दिल्ली में पानी का प्रोडक्शन यमुना नदी के पानी से होता है. पानी का एक हिस्सा वजीराबाद बैराज में आता है तो दूसरा हिस्सा मुनक नहर से बवाना कांटेक्ट पॉइंट पर आता है. यहां एक तरफ मुनक नहर से पानी कम आ रहा है तो दूसरी तरफ वजीराबाद बैराज में बिल्कुल भी पानी नहीं है. इस वजह से पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है.
Source : News Nation Bureau