दिल्ली का जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी (जेएनयू) एक बार फिर छात्र के लापता होने को लेकर सुर्खियों में है। ताज़ा घटना के मुताबिक जेएनयू छात्र मुकुल जैन छात्र पिछले दो दिनों से लापता है।
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज़ कर छानबीन शुरु कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल जैन लाइफ साइंस से पीएचडी कर रहा है और गाज़ियाबाद का रहने वाला है।
इससे पहले अक्टूबर 206 में नजीब अहमद नाम का एक छात्र भी लापता हो गया था। इस मामले में अब तक छात्र का पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि जेएनयू परिसर में अपने हॉस्टल में अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने के बाद से अहमद वर्ष 14-15 अक्टूबर 2016 की रात से लापता है।
सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद अहमद का पता बताने के लिए 10 लाख रुपये इनाम घोषित किया था।
गिर रही है अर्थव्यवस्था, क्या अर्थशास्त्रियों की सलाह सुनेंगे मोदी: कांग्रेस
Source : News Nation Bureau