Goods Train Derailed in Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली के पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ. पुलिस को यहां मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस, रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं उसमें लोहे की शीट के रोल लदे हुए थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुबह 11.52 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बीएचपीएल सीडीजी लोड नाम की मालगाड़ी के 8 डिब्बे शनिवार को सुबह 11.52 बजे पटरी से उतर गए. जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बी बेपटरी हुई जोर से आवाज हुई. जिससे आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग बुरी तरह से सहम गए. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र में पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि, 'ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है."
Source : News Nation Bureau