दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खुलने वाली 13 फ्लाईटों के रूट को वीआईपी गतिविधियों के कारण बदल दिया गया।
कई फ्लाइट्स घंटों देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही है। जेट एयरवेज की एक फ्लाइट जो कि 2:30 बजे लैंड करने वाली थी, वो रात 9 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर लैंड कर पाई।
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक इन फ्लाईटों के रूट में बदलाव 5:30 से 6:15 बजे के बीच किया गया। बड़ी फ्लाईटों के रूट को भी वीआईपी गतिविधियों के कारण बदला गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट के वेबसाईट के अनुसार इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले 90 घरेलू फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं या उसके रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।
जेट एयरवेज ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर वीवीआईपी गतिविधियों के कारण हवाई ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ा है, जिससे हमारे कई फ्लाइट प्रभावित हुए हैं।'
वहीं सोशल मीडिया पर कई सारे यात्रियों ने फ्लाइट की देरी की वजह से अपने गुस्से को निकाला है।
बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट भारत में सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है, जहां से हर रोज 1,100 से भी ज्यादा फ्लाइट गुजरती है।
और पढ़ें: सायबर हैकिंग के वाले टॉप 7 देशों की सूची में भारत: रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau