दिल्ली में रविवार को नगर निगम चुनावों की वोटिंग जारी है। इस दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस चुनाव से असंतु्ष्ट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें कई जगहों से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है। ऐसे में चुनाव में निष्पक्ष फैसले आने पर संदेह है।
केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि लोगों को मतदाता पर्ची के साथ वोट देने की अनुमति नहीं दी जा रही है। केजरीवाल ने इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'एसईसी (राज्य निर्वाचन आयोग) क्या कर रहा है।'
और पढ़ें: 270 वार्ड के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 2 बजे तक हुआ 31 फीसदी मतदान
बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अन्य दलों ने ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। पार्टियों ने आरोप लगाया था कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई थी। यह मामला अभी लंबित है।
और पढ़ें: MCD चुनावः 270 वार्ड के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 2 बजे तक हुआ 31 फीसदी मतदान
Source : News Nation Bureau