दिल्ली की जीत को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह जीत पीएम मोदी की जीत है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति को नकारा है।
पार्टी को मिली सफलता के बाद अमित शाह ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को यह विशाल जन समर्थन देने के लिए दिल्ली प्रदेश की जनता का ह्रदय से अभिनंदन।'
जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए शाह ने कहा, 'यह विजय देश की जनता में प्रधानमंत्री मोदी की गरीब-कल्याण योजनाओं एवं सबका साथ-सबका विकास की नीतियों में दिख रहे निरंतर विश्वास की जीत है।'
बिना किसी का नाम लिए अमित शाह ने केजरीवाल पर करारा हमला बोला और कहा, 'दिल्ली की जनता ने बहानों एवं आरोपों की राजनीति को नकार कर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली विकासशील राजनीति में विश्वास व्यक्त किया है।'
Source : News Nation Bureau