दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ किराया बुधवार से लागू हो जाएगा। मिनिमम किराए में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि अधिकतम किराए में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
पहले मेट्रो का मिनिमम किराया 8 रुपये था जिसे बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है। वहीं अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है।
इससे पहले किराया बढ़ोतरी को लेकर बोर्ड की बैठकों में बीते नवंबर से ही चर्चा होती रही लेकिन अंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी। दिल्ली मेट्रो रेल किराए में आखिरी बार सितंबर 2009 में ढ़ोत्तरी हुई थी।
दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब 10, 15, 20, 30, 40 और 50 रुपये हो गया है। इससे पहले भी किराया बढोत्तरी की कोशिश हुई थी लेकिन अंतिम समय में कई बार बोर्ड की बैठकें रद्द हो गई थीं।
इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।
Source : News Nation Bureau