दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन की विस्तारित फेज का प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया। इंद्रलोक व कीर्ति नगर से मुंडका तक चलने वाली ग्रीन लाइन मेट्रो का रूट बहादुरगढ़ तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पीएम मोदी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से एक रिमोट कंट्रोल के जरिये सेवा का उद्घाटन किया। मेट्रो के इस फेज का उद्घाटन होने के बाद शाम 4 बजे से यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, 'मेट्रो कोच को यहां बनाकर हमलोग मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना चाहते हैं। कई राष्ट्र हमे इसको लेकर मदद कर रहे हैं और हमलोग अब मेट्रो कोच का निर्माण अलग अलग देशों के लिए भी कर रहे हैं।'
सुरक्षा आयुक्त की तरफ से दो जून को ही इस लाइन पर परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई थी। इसकी लंबाई करीब 12 किलोमीटर बताई जा रही है। नए लाइन में 7 और स्टेशन जोड़ दिए गए हैं।
सभी स्टेशनों के लिफ्टों को लाल टेराकोटा टाइल्स से तैयार कर इको-फ्रेंडली बनाया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau