Advertisment

अगले साल सितम्बर से कीजिए दिल्ली मेट्रो की सबसे लम्बी मेट्रो लाइन पर सफर

ये मेट्रो लाइन पूर्वी दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ेगी।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
अगले साल सितम्बर से कीजिए दिल्ली मेट्रो की सबसे लम्बी मेट्रो लाइन पर सफर

अगले साल सितम्बर से चालू होगी दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी पिंक लाइन

Advertisment

DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) अगले साल सितम्बर में मेट्रो रेल के तीसरे फेज के प्रोजक्ट पिंक लाइन को लोगों के लिए खोल देगा। इस फेज में दिल्ली के मुकुंदपुर से लाजपत नगर के बीच सबसे लम्बी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। पिंक लाइन का काम तीन चरणों में बांट कर किया जा रहा है। ये मेट्रो लाइन पूर्वी दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ेगी। फिलहाल इस लाइन के लिए त्रिलोकपुरी और हसनपुर के आईपी एक्सटेंशन में जमीन नहीं मिलने की वजह से इस लाइन के काम में देरी हो रही है। इस मेट्रो लाइन के चालू होने से राजीव चौक पर भीड़ से यात्रियों को राहत मिलेगी। 

सबसे खास है पिंक लाइन-

इसके साथ ही पिंक लाइन के 38 स्टेशनों के साथ पूरे दिल्ली मेट्रो की सबसे खास लाइन है। इस लाइन को दिल्ली को एक रिंग की तरह है। पिंक लाइन अकेली ऐसी लाइन है जिस पर हर दिन करीब 40 लाख लोग सफर करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro Metro Rail Pink Line
Advertisment
Advertisment