जाटों और सिखों को लेकर दिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Deb) के बयान पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मुख्यमंत्री बिप्लब देब का इस्तीफा मांगा है. आप ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सिखों और जाटों के खिलाफ दिए गए बेतुके बयान से पूरा सिख और जाट समाज आहत है. इस पर बीजेपी अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और बिप्लव देव को अपना इस्तीफा देना चाहिए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) से भी तीखा सवाल किया है.
यह भी पढ़ें: गहलोत और पायलट में तू डाल-डाल तो मैं पांत-पांत का खेल, SC में सचिन ने भी लगाई कैविएट
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला से पूछा कि आप भी एक जाट हैं तो आप भी आप भी मंद बुद्धि के हैं और पागल हैं. कैलाश गहलोत ने कहा, 'मैं दुष्यंत चौटाला से पूछना चाहता हूं, आप भी एक जाट हैं. अगर आप मंदबुद्धि और पागल हैं तो फिर आप डिप्टी सीएम कैसे बने? अगर नहीं हैं तो दुष्यंत चौटाला को त्रिपुरा के सीएम का इस्तीफा मांगना चाहिए. हम बिप्लब देब के इस्तीफे की मांग करते हैं. जाटों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
आप नेता ने हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी गली-गली जाकर चुनाव जीतने के लिए जाटों का वोट मांगती है और चुनाव जीतने के बाद मंदबुद्धि और पागल कहती है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सर छोटू राम जी और चौधरी चरण सिंह जी मंदबुद्धि थे?' उन्होंने आगे कहा, 'देश की आज़ादी और देश के विकास में सिखों और जाटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनके योगदान को पूरी दुनिया में सराहा जाता रहा है. क्या ये सब लोग पागल और मंदबुद्धि है? ऐसे बेतुके बयान देने वाले बिप्लब देब को संविधानिक पद पर रहने का कोई हक नहीं.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का नया पैंतरा, कुलभूषण जाधव को वकील देने के लिए याचिका दाखिल
कैलाश गहलोत ने कहा, 'ऐसे बयानों से बीजेपी की मानसिकता दिखती है. सिखों और जाटों के खिलाफ दिए गए बेतुके बयान से पूरा सिख और जाट समाज आहत है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष से तुरंत माफी मांगने और त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लव देव की टिप्पणी पर उनके इस्तीफे की मांग करती है.'
दरअसल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने रविवार को अगरतला प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में हर समुदाय अपनी किसी न किसी विशेषता के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा था, 'बंगाल या बंगाल के लोगों के लिए कहा जाता है कि बुद्धिमत्ता के मामले में किसी को उन्हें चुनौती नहीं देनी चाहिए. बंगाल के लोग बहुत बुद्धिमान होने के लिए जाने जाते हैं और यह उनकी पहचान है.'
यह भी पढ़ें: राजस्थानः CM अशोक गहलोत के भाई के घर ईडी की छापेमारी, फर्टिलाइजर घोटाले में आया नाम
उन्होंने आगे कहा था, 'हम जब पंजाब के लोगों के बारे में बात करते हैं, तो हम कहते हैं कि वह पंजाबी है, सरदार है. वे भले ही कम बुद्धिमान हों, लेकिन वे बहुत मजबूत होते हैं. उन्हें ताकत दिखाकर नहीं, बल्कि प्यार से जीता जा सकता है. हरियाणा में बड़ी संख्या में जाट रहते हैं. लोग जाटों के बारे में क्या कहते हैं? जाट कम बुद्धिमान होते हैं, लेकिन वे बहुत स्वस्थ होते हैं. यदि कोई व्यक्ति जाट को चुनौती देता है, तो वह अपने घर से बंदूक निकाल लाएगा.'
Source : News Nation Bureau