कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट ने देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लाने का काम किया. हालांकि अगर आंकड़ों को देखें तो लग रहा है कि तीसरी लहर भी कमजोर पड़ रही है. दैनिक मामलों में आ रही कमी के साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की दर 93.89 फीसद हो गई है. बीते एक दिन में सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
मुंबई-दिल्ली में थमी रफ्तार
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,411 नए केस आए और 11 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 12,187 है. दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 मामले आए जबकि 28 की मौत हुई.
यह भी पढ़ेंः CM योगी का SP पर हमला, 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी गर्मी
केरल में सबसे ज्यादा नए मामले
केरल में कोरोना संक्रमण डरा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,812 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 59,31,945 हो गया है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 53,191 हो गया है.
तमिलनाडु और कर्नाटक में हालात बेकाबू
तमिलनाडु में कोरोना के 24,418 नए मामले सामने आए, जबकि 46 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में 2,08,350 सक्रिय मामले हैं. वहीं कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 33,337 नए मामले सामने आए, जबकि 70 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कर्नाटक में संक्रमितों का आंकड़ा 2,52,132 पर आ गया है. अब तक महामारी समग्र राज्य से 38,874 लोगों को लील चुकी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन NeoCov को लेकर चेतावनी, 3 में से 1 मरीज की मौत
पाजिटिविटी दर घटी
सक्रिय मामले 1,01,278 घटकर 20,04,333 रह गए हैं. दैनिक पाजिटिविटी दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 16.89 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,35,939 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गई. मृत्युदर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अबतक कोरोनारोधी वैक्सीन की 165.6 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 93,87,16,725 लोगों को पहली जबकि 70,57,49,826 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 93.89 फीसद
- दैनिक पाजिटिविटी दर 13.39 प्रतिशत के आंकड़े पर आई
- 24 घंटे में केरल में आए सबसे ज्यादा 50,812 नए केस