Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रैपिड इनसैट 3डीआर सैटेलाइट इमेज जारी की. जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे की चादर बिछी दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: फ्रांस में चार दिनों तक फंसे रहे विमान ने 276 यात्रियों के साथ मुंबई में की लैंडिंग, जानें क्या है पूरा मामला
इसी के साथ मौसम भी करवट बदल रहा है और कई राज्यों में नए साल पर बारिश होने की संभावना भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने के आखिर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा, जिसके असर से कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर से पूर्वोत्तर के राज्यों और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज यानी मंगलवार को एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
Attached RAPID INSAT 3DR satellite imagery shows fog layer spreading over Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh and North Madhya Pradesh visible in the yellow-circled area: IMD pic.twitter.com/booEC6yrmQ
— ANI (@ANI) December 26, 2023
राजधानी में बढ़ी ठंड, छाया घना कोहरा
वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार की सुबह पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान बिजिविलिटी काफी कम हो गई. जिसके चलते मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को घर से निकलते वक्त सावधान रहने की सलाह दी है. आईएमडी के मुताबिक, राजधानी में अगले तीन दिन यानी 28 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें: Earthquake: देश के इस हिस्से में सुबह-सुबह कांपी धरती, इतनी रही भूकंप की तीव्रता
वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियर पर आ गया. वहीं आईएमडी ने दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों पर घना कोहरा छाए रहने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर आज (मंगलवार) को दिनभर हल्का कोहरा छाया रहेगा.
#WATCH | Delhi: Parts of Delhi engulfed in fog as cold-wave continues, visuals from Sarai Kale Khan
(Drone visuals shot at 7:25 am) pic.twitter.com/xPtFzCkmOz
— ANI (@ANI) December 26, 2023
इन राज्यों में छाई रहेगी कोहरे की चादर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा. जबकि यूपी के कई इलाकों में 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. ओडिशा में 26-27, उत्तराखंड में 26 से 28 और जम्मू-कश्मीर में 27 से 28 दिसंबर के बीच कोहरा छाया रहेगा. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 30 दिसंबर के बीच कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Express: अयोध्या से अमृत भारत ट्रेन की होगी शुरुआत, जानें वंदे भारत से किस मामले में है बेहतर
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की चादर
- दक्षिण भारत में बारिश होने की संभावना
- शीतलहर से कांप रहा उत्तर भारत
Source : News Nation Bureau