मौलाना साद (Maulana Saad) की गलती की वजह से देश में कोरोना ने तेजी से पैर फैलाया. मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है साथ ही अब ईडी ने भी शिकंजा कसा है. मौलान साद पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. मौलाना साद और उसके रिश्तेदार आलीशान जिंदगी जीते हैं. चलिए मौलाना साद और उसके रिश्तेदार की आलीशान जिंदगी की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं-
कांधाल में मौलाना साद का आलीशान फार्म हाउस है.
मौलाना साद के घर में सुख-सुविधाओं की तमाम चीजें हैं. घर में चारों तरफ कालीन बिछा हुआ है.
मौलाना साद को लग्जरी गाड़ियां बेहद ही पसंद है.
मौलाना साद को पुरानी चीजों के अलावा पशु पक्षियों को घर में रखने का शौक है.
मौलाना साद का एक रिश्तेदार विदेशी मुद्रा के साथ नजर आ रहा है.
तबलीगी जमात के 56 साल वर्षीय मुखिया का पूरा नाम मौलाना साद कंधालवी है. साद का जन्म 10 मई सन 1965 में हुआ था. मौलान साद की शिक्षा हजरत निजामुद्दीन के मरकज के मदरसा काशिफुल उलूम से हुई.
नवंबर 16, 2015 को मौलाना साद तबलीगी जमात के 'अमीर' बने जो कि दुनिया के करीब 150 देशों में फैली है.
Source : News Nation Bureau