दिल्ली में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार शाम इंडिया गेट पर हज़ारों की संख्या में लोग जमा हुए। फैयाज को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां कैंडल मार्च किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर के रहने वाले आम नागरिकों के साथ-साथ कई विद्यालयों के छात्र भी मौजूद रहे।
09 मई की रात को 10 बजे के आसपास आतंकवादियों ने निहत्थे अधिकारी को अगवा कर लिया। बाद में दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के हारमेन में 10 मई को युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का गोलियों से छलनी शव मिला। वह पिछले साल दिसंबर में सेना में शामिल हुए थे।
सेना ने शनिवार को कहा कि घाटी में एक स्कूल का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखा गया है और उनके परिवार को 75 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है। यह पैसा आर्मी इंश्यूरेंस फंड से दिया जाएगा।
इसके अलावा राजपुताना राइफल्स की तरफ से भी फैयाज के परिवार को एक लाख रुपए का चैक दिया गया। फैयाज इसी रेजिमेंट का हिस्सा थे। इंडिया गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उनको एक के बदले दस सिर चाहिए।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक फैयाज की हत्या के पीछे हिज्बुल मुजाहद्दीन का हाथ है। शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau