दक्षिणी दिल्ली के सफ़दरगंज इलाके में 6.18 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों के साथ 4 लोंगो को पकड़ा गया जब वे इलाके में एक दुकान में रुपयों कों बदलने के लिए जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस को खुफिया ख़बरो के मुताबिक पता चला कि कुछ लोग प्रतिबंधित नोटों को दो कारों में पश्चिम दिल्ली से दक्षिण तक बदलने के लिए ले जा रहे है। तभी पुलिस ने इस पर कार्यवाही की और लोगो को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
और पढ़े : अब प्लास्टिक का होगा 10 रुपये का नोट, सरकार ने आरबीआई को दी मंजूर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'एक पुलिस टीम ने रिट्ज और एक होंडा सिटी कार को सफदरजंग बाजार के पास रोका गया जब कारों की तलाशी ली गयी तो उसमें से प्रत्येक गाड़ी में दो बैग पकड़े गए।'
उन्होने कहा कि बैग में से एक में 500 रुपये और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोट थे। लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार किया गया।
और पढ़ें : जानिए, 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर आई कितनी लागत
उन्होने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रोपर्टी डीलर है और पश्चिमी दिल्ली में रहता है। पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि वे सफदरजंग बाजार में एक दुकान में रुपयों कों बदलने के लिए जा रहे थे
अधिकारी ने कहा 'हम गिरोह पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि पैसे का आदान-प्रदान किया जाना था और हमने यह मामला आयकर विभाग को भी सूचित किया है।'
और पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब, पूछा सबको क्यों नहीं है पुराने नोट बदलवाने की इजाजत
Source : News Nation Bureau