HIGHLIGHTS
- रोहित के पिता ने भी पुलिस के सामने किया सरेंडर
- ललिता ने लगाये थे रोहित और ससुराल वालों पर आरोप
- 17 अक्तूबर को कबड्डी खिलाड़ी की पत्नी ने की थी आत्महत्या
कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर की पत्नी ललिता के खुदकुशी मामले में रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने की है। दूसरी तरफ दिल्ली के नांगलोई में रोहित के पिता ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पत्नी की ख़ुदकुशी के मामले में नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित के खिलाफ केस दर्ज़
रोहित की पत्नी ललिता ने 17 अक्तूबर को पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में आत्महत्या कर ली थी। ललिता ने पति और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। रोहित प्रो-कबड्डी लीग में बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करता है।
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार छिल्लर की तलाश में जहां दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है, वहीं उन्होंने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपना वीडियो अपलोड किया है। फेसबुक पर रोहित का यह अकाउंट 'रोहित कुमार अक्की' नाम से है।
ललिता ने आत्महत्या से पहले बनाए ऑडियो क्लिप में अपने पति रोहित और उसके माता पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्नी की आत्महत्या के बाद से ही रोहित गायब था लेकिन अब रोहित सबके सामने आ गया और उसने खुद को निर्दोष बताया है।रोहित ने फेसबुक पर भी अपनी सफाई पोस्ट की है।
Source : News Nation Bureau