दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को दुष्कर्म की धमकी देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।
एफआईआर के बाद मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 354A, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले एबीवीपी ने मॉरिस नगर पुलिस को पत्र लिखकर गुरमेहर को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के एक कैप्टन की बेटी गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के मद्देनजर एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस मामले को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान में लिया था और दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की थी।
पिछले दिनों एबीवीपी द्वारा एक सेमीनार को जबरन रद्द कराए जाने के बाद 22 फरवरी को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) और एबीवीपी के बीच रामजस कॉलेज के बाहर झड़प हो गई थी।
और पढ़ें: रेप की धमकी के बाद पीछे हटीं गुरमेहर कौर, कहा- मुझे अकेला छोड़ दो
एबीवीपी सेमीनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किए जाने से नाराज था। खालिद को पिछले साल कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
हिंसा के खिलाफ गुरमेहर कौर ने कैंपेन शुरू किया था। उन्हें कांग्रेस, वामदल, जेडीयू, एनसीपी, आम आदमी पार्टी (आप) का साथ मिला है।
HIGHLIGHTS
- गुरमेहर कौर को फेसबुक पर मिली थी रेप की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- एबीवीपी और आइसा के छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद कौर ने डाला था फेसबुक पोस्ट
- दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी पर हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं गुरमेहर कौर
Source : News Nation Bureau