दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एक खालिस्तानी आतंकी सुख बिक़रीवाल को एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है, उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया. आरोप है की सुख बिकरीवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है.
बिकरीवाल ने ही दिल्ली में हाल में पकड़े गए पंजाब के दोनों आतंकियों को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले बलविंदर सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. बलविंदर सिंह की हत्या की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी ताकि यहां अमन-चैन को खराब किया जा सके.
माना जा रहा है कि सुख बिकरीवाल से पूछताछ के बाद पंजाब में खालिस्तानी लिंक समेत अन्य टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़े खुलासे हो सकते हैं. पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था. इसके अलावा पंजाब के नाभा में जो जेल तोड़ने की घटना हुई थी, सुख उसमें भी शामिल था.
ISI के इशारे पर ही सुख बिकरीवाल ने पंजाब में शिवसेना नेता हनी महाजन पर अपने शूटरों से गोली चलवाई थी, जिसमें हनी महाजन को 4 गोली लगी, जबकि पड़ोसी की मौत हो गई थी. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि दुबई में बैठा बिकरीवाल ISI और खालिस्तानी आतंकियों के बीच एक ब्रिज की तरह काम कर रहा है.
Source : News Nation Bureau