Advertisment

दिल्ली: 2017 में देश की राजधानी में 12 प्रतिशत बढ़ी अपराध की घटनाएं, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली पुलिस के ताजा आंकडो़ं के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 2017 में 12 प्रतिशत अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: 2017 में देश की राजधानी में 12 प्रतिशत बढ़ी अपराध की घटनाएं, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

दिल्ली पुलिस के ताजा आंकडो़ं के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 2017 में 12 प्रतिशत अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस ने इन आंकड़ों के पीछे की वजह बाहर से आए लोगों, आर्थिक असामनता और कमजोर परिवार नियंत्रण को बताया है।

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक शहर में रेप, हत्या जैसी घटनाओं में गिरावट आई है, वहीं वाहन चोरी जैसी वारदातें और भी बढ़ी हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार 2017 में 2,23,075 एफआईआर दर्ज की गईं हैं जबकि 2016 में 1,99,110 कुल केस दर्ज किए गए थे। इंडियन पेनल कोड के मुताबिक यह क्राइम के आंकड़े जनसंख्या के प्रति लाख के आंकड़े के हिसाब से 2017 में 1,263 रहे जबकि 2016 में यही आंकड़े प्रति लाख पर 1,137 रहे थे।

और पढ़ें: लाल किला पर हमले का संदिग्ध LeT आतंकी बिलाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनाइक ने कहा, 'सामाजिक-आर्थिक असमानताओं जैसी वजह अपराधों के पीछे की मुख्य वजहें हैं।'

उन्होंने कहा, 'आर्थिक और सामाजिक अंतर की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके नतीजे यह होते हैं कि गरीब तबके के युवा पैसे कमाने के लिेए शॉर्टकट अपनाते हैं और आपराधिक कृत्यों में शामिल हो जाते हैं।'

वहीं महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस चीफ ने कहा कि स्ट्रीट क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है।

और पढ़ें: क्लास में लेट पहुंचने पर 7 साल के मासूम की पिटाई, हॉस्पिटल में मौत

Source : News Nation Bureau

12 Percent Police crime in delhi delhi delhi-police 2017 Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment