दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के घर बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मारा। इस बात की जानकारी खुद सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर दी।
सत्येंद्र जैन ने अवने ट्विवटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की है।' उनके ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोर्चा संभाल लिया।
छापेमारी के लिए केजरीवाल ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, 'पीएम मोदी क्या चाहते हैं?'
वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं।'
सिसोदिया ने अपने ट्वीट में ये भी दावा किया कि पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते-जाते सीबीआई को ये मामला सौंपा था। उन्होंने लिखा, 'पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था। जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज कर चुकी है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़न के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau