Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, खतरे के निशान पर पहुंची यमुना

Delhi Rain: दिल्ली में यमुना के जलस्तर की बात करें तो यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Rain

Delhi Rain( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Rain:  देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 3-4 दिनों से भीषण बारिश हो रही है. कई इलाकों में तो बारिश की वजह से सामान्य जन-जीवन तक अस्त-व्यस्त हो गया है तो कई क्षेत्रों में जल भराव की भीषण समस्या खड़ी हो गई है. दिल्ली ट्रैफिक के स्पेशल सीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में बहुत बारिश हुई है और करीब 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है. यहां पर यातायात चलता रहे इसके लिए पुलिस बल दो शिफ्ट में 3600 लोगों को तैनात किया गया था और प्रयास किया गया कि जहां भी जलभराव हो, जहां पर बारिश की वजह से यातायात में बाधा हो उस समस्या को जल्द से हल किया जाए. वहीं, ट्रेन सेवाओं पर बारिश के प्रभाव पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि पिछले 2-3 दिन के बारिश की वजह से नदी, नाले , नहर उफान पर हैं और पानी ट्रैक पर आ गया है. ऐसी स्थिति में हम यातायात को बंद कर देते हैं. शनिवार शाम से कलका-शिमला लाइन बंद हुई, कल शाम को अंबाला की रूट पर पुल पर पानी आ गया था तो उसे बंद किया गया। अभी कुरुक्षेत्र के आगे जाना मुश्किल है. हम लोग निगरानी कर रहे हैं जैसे पानी का लेवल कम होगा हम ट्रेन संचालन शुरू करेंगे. 

पिछले 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश में 200MM बारिश हुई

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 60 साल में ऐसा किसी नहीं देखा जिस तरह की स्थिति बनी हुई है. इस बार बारिश की मौसम में हिमाचल प्रदेश में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. फंसे लोगों को बचाया जा रहा है. हम लोग बचाव अभियान में वर्तमान सरकार को पूरा सहयोग दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में  IMD निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पिछले 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश में 200MM बारिश हुई है. 10 जिलों में रिकार्ड स्तर पर बारिश हुई है. आज सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल से बारिश में काफी कमी आ जाएगी. 2-3 दिन मानसून कमजोर रहेगा. 

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया

दिल्ली में यमुना के जलस्तर की बात करें तो यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है. 

दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर

CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. जैसे ही यमुना नदी 206 मीटर के जलस्तर को पार कर जाएगी, हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.

दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद

देश की राजधानी दिल्ली में  IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि हम कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं... आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है... हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी. उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया था. पूरे उत्तराखंड में कहीं रेड अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. इसमें एक दिन बीत गया है जो बहुत भारी रहा. कई रास्ते बंद हो गए हैं, नदियां खतरें के निशान पर हैं और कहीं-कहीं जानमाल की हानी भी हुई है. हमारा लोगों से अनुरोध है कि 13 तारीख तक अपनी यात्रा संभल कर करें.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 3-4 दिनों से भीषण बारिश हो रही है
  • कई इलाकों में तो बारिश की वजह से सामान्य जन-जीवन तक अस्त-व्यस्त हो गया है 
  • दिल्ली में पिछले दो दिनों में बहुत बारिश हुई है और करीब 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है
Weather News today weather news Weather News Updates weather news today Weather News in Hindi delhi rain delhi weather news Delhi Rain NCR Rain Delhi rain forecast Delhi Rain Latest News Delhi Rain Update Delhi rain news
Advertisment
Advertisment
Advertisment