भारत में कोरोना के कम होते केसों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड़ के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि
भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 66,084 नए कोविड मामले दर्ज़ हुए। देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं। पिछले चार दिनों से देश में एक लाख से कम मामले दर्ज़ हुए हैं. लव अग्रवाल ने आगे कहा कि केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 86,000, तमिलनाडु में 77,000 और कर्नाटक में 60,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। देश में 61.25% सक्रिय मामले अभी इन्हीं चार राज्यों से आ रहे हैं.
- 24 घण्टे में आए 1104 केस, 2.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5438 हुई
- 24 घण्टे में 12 मरीजों की मौत, 26,035 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 3573 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी
- रिकवरी दर 98.29 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 1104 केस, कुल आंकड़ा 18,48,619
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1958 मरीज, कुल आंकड़ा 18,17,146
- 24 घंटे में हुए 52,848 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,54,61,866
(RTPCR टेस्ट 43,467 एंटीजन 9381)
- - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 20,384
- - कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है
वहीं, नीति आयोगए स्वास्थ्य के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है. हालांकि कुछ राज्य केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में अभी भी कोविड पॉजिटिविटी दर ज़्यादा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,104 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,958 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. भारत का कोविड वैक्सीनेशन कवरेज लगभग 172 करोड़ पहुँच गया है। आज शाम 7 बजे तक 43 लाख से अधिक डोज़ लगाई गई.
Source : News Nation Bureau