भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले सामने आए जबकि 251 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। कोरोना वायरस से हुई मौतों से देश का कुल मृत्यु दर बढ़कर 4,58,437 हो गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए केस सामने आए हैं. हालांकि कोरोना की वजह से लगातार 10वें दिन नहीं एक भी मौत नहीं हुई है. इस हिसाब से कोरोना के 25,091 हो गए हैं.
- 24 घंटे में आए 18 केस, 0.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 317
- होम आइसोलेशन में 150 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 18 केस, कुल आंकड़ा 14,39,888
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 49 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,480
- 24 घंटे में हुए 40,990 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,94,68,743
(RTPCR टेस्ट 37,391 एंटीजन 3599)
बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,718 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,68,560 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत है. कोरोना के सक्रिय 1,58,817 मामले हैं, जो 248 दिनों में सबसे कम है। कोरोना सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.46 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 8,81,379 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 60.92 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं. इस बीच, पिछले 38 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.17 प्रतिशत से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है, जो बीते 28 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 12,77,542 खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 106.31 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,06,32,634 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 86 - कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
Source :