भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान 18,166 नए कोविड ( Coronavirus in Delhi ) मामले दर्ज किए, जिससे देश के संक्रमण के मामलों को 3,39,53,475 तक पहुंचा दिया गया. इस दौरान 214 और लोगों की मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,50,589 तक पहुंच गई. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रविवार को दी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां पिछले 24 घण्टे में एक की भी मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25,089 हो गया है.
यह खबर भी पढ़ें- वाराणसी: किसान न्याय रैली में बोलीं प्रियंका- मंत्री के बेटे को बचा रही सरकार
दिल्ली कोरोना बुलेटिन 10/10/2021
Delhi reports 29 new #COVID19 cases, 58 recoveries and one death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) October 10, 2021
Total cases 14,39,195
Total recoveries 14,13,759
Death toll 25,089
Active cases 347 pic.twitter.com/N0L0nWvQn6
- 24 घण्टे में एक की मौत, 25,089 हुआ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 29 केस, 0.05 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 347
- होम आइसोलेशन में 97 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 29 केस, कुल आंकड़ा 14,39,195
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 58 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,759
- 24 घंटे में हुए 58,989 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,82,65,141
(RTPCR टेस्ट 43,135 एंटीजन 15,854) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 102
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
यह खबर भी पढ़ें- Coal Crisis: 24 दिनों के लिए है कोयले का स्टॉक, ज़बरदस्ती फैलायी जा रही है दहशत
देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले 5,672 घटकर 2,30,971 हो गए, जो 208 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटों की अवधि में, 23,624 लोग कोरोना के संक्रामक वायरस से उबर गए, इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की 3,32,71,915 तक हो गई. इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा कि अब तक 58.25 करोड़ (58,25,95,693) नमूनों का कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया है. इसमें से शनिवार को 12,83,212 लोगों का परीक्षण किया गया। देश ने अब तक 94,70,10,175 लोगों का टीकाकरण किया है, जिनमें से 66,85,415 लोगों को पिछले दिनों टीका लगाया गया है.