भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 16,326 नए मामले सामने आएए जबकि 666 लोगों की मौत हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,53,708 हो गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. 46 मरीज ठीक हुए और एक भी मौत दर्ज़ नहीं हुई। बीते 24 घंटों में 17,677 संक्रमितों के ठीक होने से कुल रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गई है.
दिल्ली कोरोना बुलेटिन
- 24 घण्टे में नहीं हुई एक भी मौत, 25,091 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 40 केस, 0.07 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 334
- होम आइसोलेशन में 98 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 40 केस, कुल आंकड़ा 14,39,566
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 46 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,141
- 24 घंटे में हुए 61,152 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,89,71,963
(RTPCR टेस्ट 44,836 एंटीजन 16,316)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 93
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
भारत की रिकवरी दर 98.16 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। कोरोना के सक्रिय मामले 2 लाख से कम है और वर्तमान में 1,73,728 पर है जो 233 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के सक्रिय मामले 2 लाख से कम है और वर्तमान में 1,73,728 पर है जो 233 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.51 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। बीते 24 घंटों में कुल 13,64,681 परीक्षण किए गए। इसके साथ, देश में अब तक कुल 59.84 करोड़ से अधिक लोगों का परीक्षण हो चुका है। बीते 24 घंटों में 68,48,417 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 101.3 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,00,29,602 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
Source : News Nation Bureau