Advertisment

क्या देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस? जानें राजधानी दिल्ली का हाल

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,618 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,29,45,907 हो गई है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,618 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,29,45,907 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली.इस बीच, इसी अवधि में कुल 330 मौतें भी हुईं, जिससे मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई. 5,903 की पर्याप्त वृद्धि के बाद, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,681 है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिन में कोरोना के 55 केस सामने आए हैं. हालांकि यह लगातार चौथा दिन है, जब दिल्ली में कोविड की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:अंडरवियर पहन तेजस ट्रेन में घूम रहे थे JDU विधायक गोपाल मंडल, यात्रियों ने टोका तो हंगामा

क्या है दिल्ली की स्थिति— 

  • लगातार चौथे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,082 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • 24 घंटे में आए 55 केस, 0.08 फीसदी हुई दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 354
  • होम आइसोलेशन में 80 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी
  • रिकवरी दर 98.23 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 55 केस, कुल आंकड़ा 14,37,929
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 63 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,493 
  • 24 घंटे में हुए 70,303 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,59,32,413
    (RTPCR टेस्ट 48,510 एंटीजन 21,793)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 128
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में अच्छे काम करने वाले टीचरों को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, सिसोदिया का ऐलान

इसी अवधि में, देश भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 36,385 कोविड रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल रिकवर होने की संख्या बढ़कर 3 21,000,001 हो गई।
अभी रिकवरी रेट 97.43 फीसदी है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.63 फीसदी है, जो पिछले 71 दिनों से 3 फीसदी से भी कम है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 2.50 फीसदी बताई गई है. लगातार 89 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. भारत का संचयी कोविड -19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 67 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में 58,85,687 खुराक के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत का टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा 67,72,11,205 है. इसे 70,88,424 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 17,04,970 परीक्षण किए गए हैं. भारत ने अब तक 52,82,40,038 परीक्षण किए हैं.

Source : News Nation Bureau

coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases coronavirus case update UP Coronavirus News coronavirus in delhi ncr Coronavirus Peak Coronavirus Strain
Advertisment
Advertisment
Advertisment