भारत ने बुधवार को दैनिक कोविड संक्रमणों में ऊंची छलांग लगाई और 24 घंटों में देश भर में 42,625 नए मामले दर्ज किए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare ) के आंकड़ों से पता चलता है कि इसी अवधि में कुल 562 मौतें हुईं. कोरोना ( Coronavirus in India ) से नई 562 मौतों के साथ, भारत में अब मरने वालों की संख्या 4,25,757 हो गई है. भारत ने पिछले दिन की तुलना में 10,000 से अधिक संक्रमण दर्ज किए, क्योंकि मंगलवार को कोविड 19 के कुल 30,548 नए मामले सामने आए. राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) की अगर बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है जबकि यहां कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 25,058 है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानिए पूरी Palying XI
दिल्ली कोरोना स्थिति एक नजर—
- बीते 24 घंटे में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत, 25,058 है मौत का कुल आंकड़ा
- इससे पहले, 18 जुलाई, 24 जुलाई और 2 अगस्त को भी शून्य था मौत का आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 67 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी
- घटकर 513 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
(इस पूरे साल में सबसे कम) - होम आइसोलेशन में 157 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी
- रिकवरी दर लगातार 20वें दिन 98.21 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 67 केस, कुल आंकड़ा 14,36,518
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 73 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,947
- 24 घंटे में हुए 72,965 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,39,29,653
(RTPCR टेस्ट 49,214 एंटीजन 23,751) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 284
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020 महिला हॉकी : अर्जेंटीना ने भारत को हराया, कांस्य पदक की उम्मीद बाकी
भारत की रिकवरी रेट फिलहाल 97.37 फीसदी है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.36 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर लगातार 55 दिनों तक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.31 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,668 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,33,022 हो गई है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में वायरस ने एक लाख से भी कम लोगों को संक्रमित किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 62,53,741 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 48,52,86,570 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau