दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़े गए सभी चारों आरोपियों को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से 51,83700 रु नगद, 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल हार्डडिस्क और पेनड्राइव भी बरामद किया था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा का पेपर ऑनलाइन हैक करते थे। इसके बाद अपने कैंडिडेट को वाट्सएप के जरिए पेपर भेजते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से पेपर लीक से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपी प्रति कैंडिडेट पांच लाख रुपये वसूलते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय, परम, गौरव व सोनू के रूप मे हुई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau