केजरीवाल ने पीएम और राहुल गांधी को लिखा खत, कहा-सीलिंग के खिलाफ संसद में पास किया जाए कानून

अपने खत में उन्होंने दोनों नेताओं से मिलने का समय मांगा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को खत लिखकर सीलिंग को रोकने के लिए बिल लाने की बात कही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल ने पीएम और राहुल गांधी को लिखा खत, कहा-सीलिंग के खिलाफ संसद में पास किया जाए कानून

केजरीवाल और पीएम-राहुल को लिखा खत (फोटो कोलाज)

Advertisment

सीलिंग के मुद्दे पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। अपने खत में उन्होंने दोनों नेताओं से मिलने का समय मांगा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को खत लिखकर सीलिंग को रोकने के लिए बिल लाने की बात कही है।

अपने खत में केजरीवाल ने दिल्ली में सीलिंग की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदारा ठहराया है। पीएम को लिखे खत में केजरीवाल ने कहा, 'संसद में बिल लाकर विसंगतियों को दूर किया जाए और हजारों व्यापारियों को बेरोजगार होने से बचाया जाए।'

खत के जरिए केजरीवाल ने अनुरोध किया है कि कानून बनाकर सीलिंग बंद कराई जाए और बंद किए गए दुकानों को खुलवाया जाए।

राहुल गांधी को लिखे खत में केजरीवाल ने कहा, 'इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाना चाहिए जिससे कि सरकार बिल लाने को मजबूर हो जाये। साथ ही उनसे मिलने का समय भी मांगा है।'

इसे भी पढ़ेंः व्यापारियों को मिला केजरीवाल का साथ, कहा-नहीं बंद हुई सीलिंग तो करुंगा भूख हड़ताल

केजरीवाल ने कहा, 'सीलिंग का मुद्दे एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें राजनीति से ऊपर उठकर समाधान निकालना चाहिए। इस विषय पर चर्चा के लिए मैं आपसे मिलना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द मिलने का समय देंगे।'

इससे पहले केजरीवाल ने अमर कॉलोनी में दुकानदारों से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग की समस्या का हल नहीं निकल जाता तो वह दुकानदारों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi arvind kejriwal AAP delhi hunger strike Sealing
Advertisment
Advertisment
Advertisment