निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एक विमान में सवार करीब 183 यात्रियों की जान उस वक्त सांसत में पड़ गई जब उड़ान के बाद आसमान में ही विमान के इंजन ने अचानक काम करना बंद कर दिया।
हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से तुरंत विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया जिससे उसमें सवार 183 यात्रियों समेत 7 क्रू मेंबर्स की जान बाल-बाल बच गई।
दरअसल रविवार को इंडिगो एयरलाइंन के विमान 6E509 ने दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी। विमान के आसमान में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही इंजन बंद हो गया। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली एटीसी को दी और अनुमति मिलते ही बिना देर किए विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया।
पायलटों की सूझबूझ की वजह से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
वहीं दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच चल रही है और उसके बाद ही बताय जा सकता है कि आखिर विमान का इंजन कैसे बंद हो गया।