दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज को अब 'वंदे मातरम विश्वविद्यालय' के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए गवर्निंग बॉडी की तरफ से दयाल सिंह कॉलेज को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्व विद्यालय एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है।
नाम बदलने के पीछे कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा ने तर्क देते हुए कहा, 'इस दुनिया में हर इंसान अपनी मां की बदौलत ही आया है। लेकिन अगर किसी को लगता है कि इसका सम्मान मां को देना सही नहीं है तो वो इंसान नहीं बल्कि जानवर है।'
ये भी पढ़ें: जयललिता के बंगले पोएस गार्डन पर आयकर विभाग का छापा
अब दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज का नाम बदलने के साथ ही ये पूरी तरह डे कॉलेज बन जाएगा। हालांकि ये फैसला दयाल सिंह कॉलेज के कुछ शिक्षकों और छात्रों के विरोध के बाद आया है।
इस साल के शुरूआत में ही दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज को रेग्यूलर कॉलेज करने का फैसला लिया गया था। इसे फैसले के बाद कुछ शिक्षकों और छात्रों को दूसरी शिफ्ट में भेजने से वो नाराज हो गए थे और इसका विरोध कर रहे थे।
कॉलेज गवर्निंग बॉडी के इस फैसले के बाद इवनिंग कॉलेज के सभी छात्रों को रेग्यूलर कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना 'बेशर्मी'
HIGHLIGHTS
- दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदला, अब वंदे मातरम विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा
- कॉलेज गवर्निंग बॉडी ने कॉलेज को नाम बदलने के लिए भेजा नोटिफिकेशन
Source : News Nation Bureau