Advertisment

दिल्ली हिंसा में 2 हजार से ज्यादा गिरफ्तार हिरासत में, 690 एफआईआर

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi violence

दिल्ली हिंसा की जांच का दायरा बढ़ा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा (Delhi Violence) में गिरफ्तार होने वाले और हिरासत में लिए जाने वालों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है. शनिवार को यह संख्या बढ़कर 2193 पहुंच गई, जबकि दर्ज एफआईआर (FIR) की संख्या 690 हो गई. शनिवार देर रात यह जानकारी दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने दी. जानकारी के मुताबिक अब तक शस्त्र अधिनियम के तहत 48 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि हिंसा के दौरान हथियारों का इस्तेमाल करने के आरोप में 50 लोग गिरफ्तार (Arrest) हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः घंटों पूछताछ के बाद यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हुए दंगों के दौरान 'मूक दर्शक' बने रहने का जहां खामियाजा भुगता है, वहीं अब वह इस मामले में एक्शन मोड में आ गई है और विस्तार से सारी क्रोनोलॉजी की जांच कर रही है. कैसे कपिल मिश्रा ने अपने समर्थकों को संदेश भेजा और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लोगों को दंगों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया, जो कि 53 लोगों की मौत का कारण बना. पुलिस की आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भीम आर्मी के एक वाहन पर नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को जुटाया और जबावी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज, महिलाएं हैंडल करेंगी PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स

जाफराबाद से शुरू हुआ प्रदर्शन
दंगों पर इस आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 फरवरी, 2020 को रात करीब 10:30 बजे 500 महिलाओं ने नागरिक संशोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन शुरू किया. उन्हें देखकर करीब 2000 स्थानीय युवा भी शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौलाना शमीम और मौलाना दाऊद को भी इसमें शामिल किया. रिपोर्ट कहती है 23 फरवरी की सुबह कपिल मिश्रा और दीपक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों को संदेश भेजा और सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में मौजपुर चौक पर अपराह्न् 2:30 बजे आने को कहा.

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने अमानतुल्लाह के ट्वीट को लेकर केजरीवाल पर किया कटाक्ष

कपिल मिश्रा और आजाद की भूमिका संदिग्ध
पुलिस ने कहा है कि मिश्रा और दीपक सिंह एक साथ ढाई बजे मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे वहां रुके. भीम आर्मी ने चंद्रशेखर के नेतृत्व में उसी दिन भारत बंद का आह्वान किया था. इसके बाद पुलिस ने विस्तार से बताया है कि किस तरह शाम पांच बजे दंगे शुरू हुए. रिपोर्ट में कहा गया है मौजपुर चौक पर भीम आर्मी के एक वाहन पर सीएए समर्थकों द्वारा हमला किया गया. फिर भीम आर्मी ने कर्दमपुरी और कबीर नगर से लोगों को बुलाया और जबावी कार्रवाई की. दोनों तरफ पत्थर फेंके गए. पुलिस का कहना है कि उनकी संख्या अपर्याप्त थी. एक अधिकारी के नेतृत्व में दो कंपनियां भेजी गईं.

यह भी पढ़ेंः Delhi Riots: पुलिस की आंतरिक रिपोर्ट में कपिल मिश्रा और चंद्रशेखर भी जांच के घेरे में

53 मारे गए सैकड़ों हुए घायल
रात आठ बजे कर्दमपुरी फ्लैश पॉइंट बन चुका था. इसके चलते संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और पुलिस उपायुक्त उत्तर-पूर्व वेद प्रकाश सूर्या स्थिति को नियंत्रित करने घटनास्थल पर पहुंचे. 24 फरवरी को सुबह 10 बजे दंगे शुरू हो गए. कर्दमपुरी, चांदबाग, भजनपुरा, यमुना विहार, ब्रिजपुरी टी पॉइंट पर दोनों तरफ से आक्रामकता बढ़ गई थी. दो पुलिसकर्मियों -डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा और एसीपी गोकुलपुरी अनुज कुमार को चोटें आईं और हेड कांस्टेबल रतन लाल को दंगाइयों की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी. झड़पों का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा और कई दुकानों में आग लगाई गई. एक पेट्रोल पंप जल गया और लूटपाट हुई. कई घर भी जला दिए गए और कई क्षतिग्रस्त हो गए. बहुत सारे लोग मारे गए और कई घायल हुए.

HIGHLIGHTS

  • अब तक शस्त्र अधिनियम के तहत 48 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
  • हिंसा के दौरान हथियारों का इस्तेमाल करने के आरोप में 50 गिरफ्तार.
  • कपिल मिश्रा और चंद्रशेखर आजाद पर भी जांच का शिकंजा कसा.
Arrest delhi-violence kapil mishra FIR Chandrashekhar Ravan Delhi Riot
Advertisment
Advertisment
Advertisment