दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा (Delhi Violence ) के बाद अब भाजपा में ही आपस में मतभेद सामने आने लगे हैं. जहां एक ओर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ही पार्टी के साथी कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) पर सवाल उठा दिए हैं, वहीं उन्होंने यह भी कह दिया है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हों या कोई और. किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. गौतम गंभीर के इस बयान के बाद ट्वीटर पर उनको ट्रोल किया जाने लगा है. जहां एक ओर गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की बात की है, वहीं अब उनके ऊपर भी कार्रवाई की मांग की जाने लगी है.
Shame on you #GautamGambhir instead of speaking a word against the open in citation by #WarisPathan ,you would be naive to pass this statement of taking action against #KapilMishra who wanted the block roads to be opened.
— Cartoon Corner™🇮🇳 (@cartooncorner) February 25, 2020
यह भी पढ़ें ः न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के पहले ही मैच में सिर में लगी थी बाउंसर, जाते जाते बची जान, फिर कैसे बचा
इससे पहले कि हम आपको बताएं कि सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के बारे में क्या कहा जा रहा है, पहले यह जान लीजिए कि गौतम गंभीर ने यह बयान आखिर दिया कहां है. गौतम गंभीर मंगलवार सुबह यानी आज ही भजनपुरा-मौजपुर हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे थे. अमित शर्मा की हालत अब स्थिर बनी हुई है. दिल्ली हिंसा पर गौतम गंभीर ने कहा, जो लोग हिंसा में शामिल हैं, चाहे वह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर किसी भी पार्टी में हो, उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. अगर कपिल मिश्रा का भी हाथ होगा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा करेंगे.
ट्विटर पर ट्रेंड चल रहे #IStandWithKapilMishra #गौतम_गम्भीर_पर_तरस_आता_है#IAm_With_Kapil_Mishra#KapilMishra
#कपिल_मिश्रा #कपिलमिश्रा #GautamGambhir #GautamGambhirChutiyaHai #गौतम_गम्भीर_चूतिया_है #दिल्ली_मांगे_राष्ट्रपति_शासन— Kalpesh Patel (@plkalpesh) February 25, 2020
यह भी पढ़ें ः हार से हड़कंप : कप्तान विराट कोहली का सख्त संदेश, अब ऐसे नहीं चलेगा काम
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि वे भाजपा से अनुरोध करते हैं कि गौतम गंभीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एक युजर ने तो यहां तक कह दिया कि गौतम गंभीर का बॉयकॉट किया जाना चाहिए. वे अवसरवादी और पाखंडी हैं. गौतम गंभीर को ट्वीटर पर अनफॉलो करने और उनके बयान को शर्मनाक करार दिया गया है. उधर दीपक जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि गौतम गंभीर को पता है कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और कपिल मिश्रा ईस्ट दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं, इसलिए यह बयान दिया गया है. एक युजर ने लिखा है कि शर्म करो गौतम गंभीर, वारिस पठान के खिलाफ बोलने के बजाय आप कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं. सुजाता ने लिखा, यह सिक्सर है, जिस पर तालियां नहीं भाजपा की गालियां मिलेंगी. लेकिन तालियों और गालियों की परवाह किए बिना समझदारी की बात करते रहिए. अल्पना रॉय ने लिखा है कि धोनी हमेशा ठीक थे, उन्होंने दीमक गौतम गंभीर को टीम से निकाल दिया, जो खुद के लोगों के साथ कभी खड़े होने की हिम्मत नहीं कर सकते. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लगता है गौतम गंभीर को कपिल मिश्रा में शाहिद अफरीदी नजर आ गए हैं. हालांकि कुछ ट्वीट्स गौतम गंभीर के भी पक्ष में हुए हैं और कई लोग उनकी साफगोई के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
#gautamgambhir ye bhi kejriwal ki trah dalla nikla
Nikal ab pahli fursat me nikal
Hindu ke nam pr kalank— kartik sachdev (@kartiksachdev01) February 25, 2020
यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : बड़ा खुलासा, टीम इंडिया को इसलिए मिली 10 विकेट से करारी हार, देखें आंकड़े
आपको बता दें कि 22 जनवरी को जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे कपिल मिश्रा ने कहा था, दिल्ली पुलिस तीन दिन में रास्तों को खाली कराए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन में रास्ते खाली नहीं हुए, तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे. इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे. बताया जा रहा है कि इसी के बाद हिंसा भड़क उठी.
@GautamGambhir pehle tu resign karde. Parliament mein aaya jaata hai nahi, ab bada pravachan de raha hai.@BJP4India @JPNadda ji please take action against non working MPs like #GautamGambhir here.
— Adwait Dubey 🇮🇳 (@AdwaitDubey) February 25, 2020
we request @BJP4India to take action against Gautam Gambhir...#gautamgambhir
— patel Dhruvin (@patelDhruvin33) February 25, 2020
Remember #EastDelhi violence unleashed by 'peacefuls' during Eid? This is what two #BJPDelhi leaders tweeted. Today u are witnessing Delhi turning into another Kashmir with unending #DelhiViolence
Whom do u support @KapilMishra_IND or #GautamGambhir?#Radical_Islamic_Terrorism pic.twitter.com/5jzZMKfxr0— αиιмαℓ ℓσνєя (@manojvani) February 25, 2020
Source : Pankaj Mishra