Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठ़ंड पड़ रही है. यह ठंड का असर है कि सुबह और शाम को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है तो कुछ लोग रोड साइड अलाव सेकते नजर आते हैं. ऐसे में मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या में भी गिरवाट आई है. सूर्य देव भी घने कोहरे के सामने लाचार नजर आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में कोहरा इतना ज्यादा है कि अगले दो मीटर तक का भी देखना मुश्किल हो रहा है. यहां तक कि कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में घने कोहरे का अनुमान जताया है.
#WATCH | Delhi: Dense fog engulfs national capital; visuals from India Gate. pic.twitter.com/ZbPho1AA6s
— ANI (@ANI) December 28, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: 31 दिसंबर को सोच समझकर निकलें घर से बाहर, पढ़ लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को मिनिमम टेंपरेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही वाहन चालकों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और यात्रियों को रेलवे, फ्लाइट और बसों की टाइमिंग से अपडेट रहने की सलाह दी है.
गुरुवार को 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं
दिल्ली-एनसीआर के लगातार कोहरे की चपेट में रहने के कारण गुरुवार को 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं. इसका असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा. पारा गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत से सिर्फ एक डिग्री ऊपर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसमें निवासियों से कठोर मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया गया है. सलाह में शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता काफी कम होने के कारण एहतियाती कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया गया है.सुबह साढ़े पांच बजे पालम में दृश्यता महज 25 मीटर दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग स्टेशन पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. शीत लहर का प्रभाव सुबह की यात्रा के दौरान सबसे अधिक था. हवाई और रेल यात्रा दोनों में देरी की सूचना मिली है. खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया, इससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं. ट्रेनों का शेड्यूल बाधित हो गया, इससे रेल परिवहन पर निर्भर यात्रियों को असुविधा हुई. रेलवे के मुताबिक, खराब दृश्यता के कारण हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल मेल समेत 22 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं.
Source : News Nation Bureau