Delhi Weather Today: दिल्ली में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुक्रवार रहा इस सीजन का सबसे ठंडा दिन

Delhi Cold: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. शुक्रवार को दिल्ली इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Cold Wave

Delhi Cold( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Delhi Cold: उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सर्द हवाओं के चलते लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच शुक्रवार को राजधानी में ठंड ने इस साल का रिकोर्ड तोड़ दिया और शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंड दिन बन गया. दिल्ली में शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. ये तापमान मौसम विभाग की आधिकारिक वेधशाला सफदरजंग में नापा गया. इसके साथ ही शुक्रवार सुबह राजधानी में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नासिक में किया रोड शो, रामकुंड और श्री कालाराम मंदिर में की पूजा-अर्चना

लोधी रोड पर सबसे कम रहा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया. बता दें कि शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाता है. 12 जनवरी को लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, इस मौसम में दिल्ली में ये सबसे कम तापमान है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, दिया ये खास संदेश

जानें कहां कितना रहा आज तापमान

राजधानी दिल्ली के पालम में शुक्रवार को न्यूनतन तापमान 4.9 दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था. वहीं आयानगर में पारा 5.2 मापा गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के नारनौल में तापमान (न्यूनतम) गिरकर 2.2 डिग्री पर आ गया. जबकि करनाक का तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस हो गया. उधर अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रह गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

राजस्थान में शुक्रवार को चूरू सबसे ठंडा रहा और यहां का तापमान गिरकर 2.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जबकि सीकर में पारा गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस हो गया. उत्तर प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा रहा यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री मापा गया. जबकि राजधानी लखनऊ में पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस हो गया. बिहार के पटना में तापमान 8.1 और गया में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: बढ़ाई जा सकती है किसानों की धनराशि, 6000 के स्थान पर 12 हजार करने की चर्चा

पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश तक छाया रहा कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश तक घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते दृश्यता काफी कम हो गया. मौसम विभाग ने एक ट्वीट कर बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा, "पंजाब, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया, जबकि जम्मू संभाग, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश और असम के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रही. 

Source : News Nation Bureau

Weather Today Weather Forecast Delhi weather today IMD Rainfall Alert delhi weather forecast tomorrow Weather Today Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment