राजधानी दिल्ली में इस साल भले ही देरी से आया हो लेकिन जाते-जाते पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई भारी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. रोड से लेकर एयरपोर्ट तक सभी पानी में डूब गए. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में रविवार सुबह भी कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए हैं. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में 17 सितंबर से दोबारा भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को फिर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण क्षेत्र और पश्चिमी महाराष्ट्र में भी अगले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में अभी तक सफदरजंग मौसम केंद्र में 380.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. वर्ष 1944 के बाद सितंबर महीने के लिए यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 1944 के सितंबर महीने में 417.3 मिलीमीटर बरसात हुई थी जो कि दिल्ली का ऑल टाइम रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ेंः CoWin पर मिलेगी दूसरों के वैक्सीनेशन की जानकारी, नया फीचर हुआ लांच
36 घंटों में 134 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश
राजधानी में पिछले 36 घंटों में 134 मिलीमीटर से ज्यादा पानी बरसा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे के बीच सफदरजंग मौसम केंद्र में 94.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच 39.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. यानी कुल 34 घंटों में ही 134.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. खास बात यह रही कि इसमें भी ज्यादातर पानी सुबह 5:00 बजे से सुबह 8:30 बजे के बीच ही बरसा है.
आज भी तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि सोमवार के दिन भी कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है. सोमवार के बाद बारिश का यह क्रम टूट जाएगा.
यह भी पढ़ेंः विजय रूपाणी के बाद कौन होगा गुजरात का अगला सीएम? रेस में ये नाम सबसे आगे
महाराष्ट्र में भी होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से रायगढ़, पुणे, रत्नागिरी, सतारा और कोल्हापुर में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. कुछ दिनों में इसके उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके चलते मुंबई समेत पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र में रविवार से बारिश होगी.