दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यूपी के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी देने और हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां से उन तीनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलीम अहमद अंसारी, अबरार और आरिफ बताए हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं और बुलंदशहर से ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़ें: पाक सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नवाज शरीफ आजीवन नहीं बन पाएंगे PM
बता दें कि रिजवी दो माह पहले अयोध्या में रामजन्म भूमि के विवादित परिसर गए थे। वहां उन्होंने मुस्लिम कट्टरपंथ के खिलाफ बयान दिया था, जो सुर्खियों में रहा।
उन्होंने बताया था कि राम मंदिर निर्माण समिति और शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से संयुक्त समझौते की कॉपी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल है। भारत में सेक्युलर मुस्लिम राम मंदिर के पक्ष में हैं।
उन्होंने कहा था कि, 'राम मंदिर तो बहुत पहले बन जाना चाहिए था। अब कट्टरपंथियों की ताकत कमजोर हो रही है। भारत में जिहाद का सपना देखने वालों को जिन्ना के साथ ही पाकिस्तान चले जाना चाहिए था।'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही वसीम रिजवी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसा बोर्ड भंग करने और केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी को मदरसों की जांच की मांग कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कट्टरपंथियों से अपनी जान को खतरा होने का अंदेशा भी जाहिर किया था।
और पढ़ेंः बीजेपी का आरोप, कठुआ-उन्नाव गैंगरेप पर राजनीति कर रहा है विपक्ष, तुरंत हुई कार्रवाई
Source : News Nation Bureau