मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिजनेसमैन रतुल पुरी की सरेंडर करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को 3 बजे रतुल पुरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश देते हुए प्रोटक्शन वारंट जारी किया. कोर्ट पुरी सरेंडर की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगा. वहीं 354 करोड़ के बैंक फ्राड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने रतुल पुरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो